उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: अरविंद पांडे - अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

कैबिनट मंत्री अरविंद पांडे ने समीक्षा बैठक में कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना के तीसरे चरण के मद्देनजर तैयारियों को पुख्ता करने को भी कहा.

arvind pandey
अरविंद पांडे

By

Published : May 28, 2021, 7:24 PM IST

रुद्रपुरःकैबिनट मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. वहीं, उन्होंने कोरोना के तीसरे चरण के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी भी ली.

मनमाना पैसा वसूलने वाले अस्पतालों होगी कार्रवाई

बता दें कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महामारी एक बड़ी चुनौती है. जिले की पूरी टीम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अच्छा कार्य किया है, जो सराहनीय है. इसी तरह तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी सजग रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंःबाजार खुलते ही उमड़ी भारी भीड़, नहीं किया कोविड नियमों का पालन

वहीं, मंत्री पांडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों की ओर से मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जनहित में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाए, जिससे उनका मनोबल बना रहे.

उन्होंने जिले में दवाई, ऑक्सीजन, वैक्सीन, बेड, आइवरमेक्टिन दवा, आयुष किट आदि के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली. मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जो दवाइयां आम जनता में वितरण की जानी हैं, जल्द वितरित करें, ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें. जिससे इस महामारी को मिलकर हराया जा सके.

ये भी पढ़ेंःकैसे थमेगा कोरोना? कुंभनगरी में वैक्सीन ही नहीं लगवाना चाहते लोग, युवा वर्ग दे रहा ऐसी दलील

यूएस नगर जिले में 90 प्रतिशत से ज्यादा रिकवरी रेट

वहीं, बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि जिले में सभी ने बेहतर कार्य किया है. जिले में संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई है और जिले में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 2,800 एक्टिव केस हैं. जिसमें होम अइसोलेशन में 2600 लोग रह रहे हैं.

बच्चों के इलाज के लिए 40 बेड का वार्ड तैयार

उन्होंने बताया कि जिले में लगातार सैंपलिंग बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही कहा कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला स्तर पर संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए 40 बेडों का वार्ड तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details