रुद्रपुरःकैबिनट मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कोविड मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. वहीं, उन्होंने कोरोना के तीसरे चरण के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी भी ली.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महामारी एक बड़ी चुनौती है. जिले की पूरी टीम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अच्छा कार्य किया है, जो सराहनीय है. इसी तरह तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःबाजार खुलते ही उमड़ी भारी भीड़, नहीं किया कोविड नियमों का पालन
वहीं, मंत्री पांडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों की ओर से मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जनहित में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाए, जिससे उनका मनोबल बना रहे.
उन्होंने जिले में दवाई, ऑक्सीजन, वैक्सीन, बेड, आइवरमेक्टिन दवा, आयुष किट आदि के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली. मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जो दवाइयां आम जनता में वितरण की जानी हैं, जल्द वितरित करें, ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें. जिससे इस महामारी को मिलकर हराया जा सके.