उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: लाइसेंस के नाम पर एजेंट काट रहे थे चांदी, नए ARTO ने कसा शिकंजा

काशीपुर एआरटीओ कार्यालय में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी पर नए एआरटीओ ने शिकंजा कस लिया है. नए एआरटीओ के कड़े तेवर देखकर एजेंट अब कार्यालयों के अंदर नहीं घुस पा रहे हैं.

kashipur
एआरटीओ असित कुमार

By

Published : Feb 6, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 12:26 PM IST

काशीपुर:एआरटीओ कार्यालय में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी पर नए एआरटीओ ने शिकंजा कस लिया है. नए एआरटीओ के सख्त तेवर देखकर एजेंट अब कार्यालयों के अंदर नहीं जा पा रहे हैं.

लाइसेंस के नाम पर एजेंट काट रहे थे चांदी.

दरअसल काशीपुर में लंबे समय से एआरटीओ कार्यालय में बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता था. एआरटीओ के कर्मचारियों के साथ मिलकर एजेंट जमकर चांदी काट रहे थे. बता दें कि ये एजेंट ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की फिटनेस टैक्स के नाम पर लोगों से अधिक पैसा वसूलते थे. एआरटीओ कार्यालय के अंदर अगर कोई अपना काम कराने जाता था तो अंदर बैठे कर्मचारी उस काम में टालमटोल किया करते थे. मजबूरन लोगों को बाहर बैठे एजेंट का सहारा लेकर अपना काम कराना पड़ता था. लेकिन नए एआरटीओ अधिकारी असित कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को देकर बाहरी लोगों की दखलअंदाजी पर नकेल कस दी है.

पढ़ें:पहाड़ों में मीठा नीम दिलाएगा रोजगार, गढ़वाल विवि तैयार करेगा एक लाख पौध

एआरटीओ असित कुमार ने कहा कि जिसका काम है वह स्वयं आकर अपना काम कराए. यदि कोई कर्मचारी काम में देरी करता है, तो वह आकर उनसे शिकायत करे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details