उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा चालक ने स्कूली बच्चों से लगवाया धक्का, प्रशासन ने किया सीज

काशीपुर में एक ई-रिक्शा चालक ने रास्ते में रिक्शा खराब होने पर स्कूली बच्चों से धक्का लगवाया. अभिभावकों की शिकायत पर रिक्शा सीज कर दिया गया.

kashipur
ई-रिक्शा चालक ने स्कूली बच्चों से लगवाया धक्का

By

Published : Feb 17, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:47 AM IST

काशीपुर: शहर में एक ई-रिक्शा चालक द्वारा स्कूली बच्चों से धक्का लगवाने का मामला सामने आया है. चालक ने अपना रिक्शा खराब होने पर उसमें बैठे स्कूली बच्चों से रिक्शे को धक्का लगवाया. जब ये बात अभिभावकों को पता चली तो उन्होंने मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की, जिसके बाद ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया.

ई-रिक्शा चालक ने स्कूली बच्चों से लगवाया धक्का

दरअसल, काशीपुर के मानपुर रोड के रहने वाले हेमंत प्रकाश ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है. रिक्शा चालक का नाम शकील बयाया जा रहा है. बीते 31 जनवरी को रिक्शा चालक बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रहा था, तभी रिक्शा रास्ते में खराब हो गया. जिसके बाद रिक्शा चालक ने बच्चों से रिक्शे में धक्का लगवाया.

ये भी पढ़ें: लाजवाब है पहाड़ी गहथ की दाल, स्वादिष्ट होने के साथ ही औषधीय गुणों से है भरपूर

वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि जब इस मामले को स्कूल के प्रधानाचार्य के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया. जिसके बाद परिजन खंड शिक्षाधिकारी के पास अपनी शिकायत लेकर गए. वहीं मामले को एआरटीओ अनीता चन्द्रा को सौंपा गया. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए एआरटीओ ने ई-रिक्शा को सीज कर दिया है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details