उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ARTO ने पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा, गाड़ियों को ले जा रहा ट्रक सीज - एआरटीओ रुद्रपुर

वाहन मालिक द्वारा परिवहन विभाग के दफ्तर में कागजों की जांच करवाई गई तो वाहन का रजिस्ट्रेशन डिस्टेंस हॉरिजन के नाम से था, जबकि वाहन मालिक द्वारा मौके पर क्लासिक मोटर्स के कागजों को दिखाया गया था.

ट्रक सीज

By

Published : Apr 5, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 8:32 PM IST

रुद्रपुर:परिवहन विभाग के परिवर्तन दल ने कार को ले जा रहे एक ट्रक को सीज कर दिया है. साथ ही वाहन स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर तहरीर सौंपी गई है. आरोप है कि वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी और कंपनी के कागज दिखाए गए. जबकि रजिस्ट्रेशन किसी दूसरी कंपनी के नाम था.

रुद्रपुर में ट्रक सीज.

दरअसल, ट्रक से वाहनों को लोड करके ले जाया जा रहा था. चेकिंग में गाड़ियों के फिटनेस कागजात नहीं मिलने पर ट्रक को सीज कर दिया गया. वाहन मालिक द्वारा परिवहन विभाग के दफ्तर में कागजों की जांच करवाई गई तो वाहन का रजिस्ट्रेशन डिस्टेंस हॉरिजन के नाम से था, जबकि वाहन मालिक द्वारा मौके पर क्लासिक मोटर्स के कागजों को दिखाया गया था.

जांच के बाद मालूम चला कि फर्जीवाड़ा कर कागज तैयार किये गए थे. जिसके बाद मामले में एआरटीओ संदीप सैनी द्वारा उक्त वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है.
वहीं एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि उक्त वाहन मालिक द्वारा फर्जी कागज तैयार कर विभाग को गुमराह किया गया है. मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details