काशीपुरःलॉकडाउन के चलते धार्मिक आयोजनों से अपना जीवन यापन करने वाले तमाम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में काशीपुर की आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े कलाकारों ने मूक प्रदर्शन किया और सरकार से आर्थिक मदद की अपील की. इस दौरान कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया.
काशीपुर की आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने सरकार से रात 11 बजे तक माता की चौकी का आयोजन करने की अनुमति दिए जाने की मांग की. इस दौरान कलाकारों ने कहा कि उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वो माता की चौकी का आयोजन करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.