उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों को लेकर हो जाएं गंभीर, नियम तोड़ते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान - kashipur cctv's installed on roads

अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन काशीपुर के चौक-चौराहों पर करेंगे और आपको ऐसा करते हुए तीसरी आंख ने कैद कर लिया तो कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा. जिसमें ई-चालान की जानकारी होगी.

चौराहों पर अब ई चालान की व्यवस्था .

By

Published : Sep 25, 2019, 2:56 PM IST

काशीपुर: शहर के चौराहों पर अब ई-चालान की व्यवस्था भी शुरू हो चुकी है. अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन चौक चौराहों पर करेंगे और आपको ऐसा करते हुए तीसरी आंख यानि कैमरे ने कैद कर लिया तो कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा. जिसमें ई-चालान की विस्तृत जानकारी होगी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे 4 नए मॉडल कॉलेज, सभी छात्रों को रोजगार की गारंटी

इसी तरह का एक मामला काशीपुर कोतवाली में भी आया. जहां, अनिकेत नामक बाइक सवार युवक अपना ई-चालान लेकर कोतवाली पहुंचा. वहां, उसने अपना ही चालान वहां मौजूद उप निरीक्षक रूबी मौर्य को दिखाया और जुर्माना भरकर ई-चालान की कार्रवाई को पूर्ण किया.

यह भी पढ़ें-मोदी-शाह को जिंदा नहीं देखना चाहता था कांग्रेस परिवार- बाबा रामदेव

कोतवाली पहुंचे अनिकेत ने बताया कि वह शहर के चीमा चौराहा से बिना हेलमेट के निकल रहा था. कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर एक एसएमएस आया जिसमें ई-चालान का जिक्र किया गया था. जिसके बाद वह फिर कोतवाली आया और उसने अपना चालान दिखा कर जुर्माना भरा .

चौराहों पर अब ई चालान की व्यवस्था .

यह भी पढ़ें-देहरादून शराब कांड: मच्छर नाम का तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार, रुड़की में था छुपा

आपको बताते चलें कि काशीपुर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि डीजी लॉ एंड आर्डर के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर चालान काटते समय अपने व्यवहार सादगी पूर्ण रखें और किसी भी वाहन का पीछा ना करें. यह निर्देश सुरक्षा की दृष्टि से दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-शराब कांड के बाद पुलिस का सख्त कदम, तस्करी नहीं रोकने वाले थानेदार जाएंगे जेल​​​​​​​

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सभी पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तथा पुलिस का सहयोग न करने वाले की वीडियोग्राफी कर ली जाए. यदि मामला ज्यादा गंभीर है तो उस पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया जाए .लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान किसी भी तरह का गलत व्यवहार ना किया जाए. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अब ई-चालान की भी व्यवस्था शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details