खटीमा:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऊधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे के संपर्क में आई वृद्ध महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर शिफ्ट किया है.
बता दें कि, खटीमा में बीते रोज छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमाउं इलाके की कॉलोनी मयूर विहार को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही अगले आदेशों तक इस इलाके में कंटेनमेंट जोन की बंदिशें रहेंगी.