उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गूलरभोज बोर जलाशय में राष्ट्रीय खेल को मिली मंजूरी, 2021 में होगा आयोजन - गूलरभोज बोर जलाशय गदरपुर

गूलरभोज बोर जलाशय में राष्ट्रीय खेल की हरी झंडी मिल गई है. 2021 में यहां राष्ट्रीय खेल आयोजित होने जा रहा है.

राष्ट्रीय खेल का आयोजन गदरपुर उधम सिंह नगर , gularbhoj bore reservoir gadarpur news
गदरपुर में होंगे राष्ट्रीय खेल.

By

Published : Feb 15, 2020, 9:05 PM IST

गदरपुर:2021 के राष्ट्रीय खेल गदरपुर में होने जा रहे हैं. 11 फरवरी को देहरादून में सेक्रेटरी स्पोर्ट और भारतीय ओलंपिक संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में सर्वसम्मति से गूलरभोज बोर जलाशय में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने की मंजूरी मिल गई थी. अब फाइनल हुआ है कि ये आयोजन 2021 में होगा.

गदरपुर में होंगे राष्ट्रीय खेल.

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डीके सिंह ने कहा कि यह जनपद उधम सिंह नगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि 2021 में यहां राष्ट्रीय खेल आयोजित होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि गूलरभोज बोर जलाशय की चौड़ाई साढ़े चार किलोमीटर और लंबाई करीब नौ किलोमीटर से ज्यादा है. इसलिए यहां राफ्टिंग, वाटर स्कीइंग, कैनोइंग व कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स कराये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-गदरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे, जमकर किया प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के नैनी और भीमताल झील में प्रतियोगिता कराई जाती थी. लेकिन जगह छोटी होने के कारण झील से करीब 35 किलोमीटर दूर कहीं दूसरी जगह बाकी प्रतियोगिताएं कराई जाती थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details