उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को दी तहरीर

काशीपुर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी.

kashipur police

By

Published : Sep 25, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST

काशीपुरःपंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ता काशीपुर थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में तहरीर दी. साथ ही मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

हिंदूवादी संगठन ने दर्ज कराई तहरीर.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पांडे गांव में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन किया जा रहा था. आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे काशीपुर और आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंःअतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो गए. जिसके बाद उन्होंने आईटीआई थाने पहुंचकर मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी. साथ ही पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःकोचिंग सेंटर मारपीट मामलाः पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

वहीं, मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. इसमें पूछताछ के लिए संबंधित पक्षों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मामला सच साबित होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details