उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवती समेत 4 गिरफ्तार - online sex racket exposed in rudrapur

स्कोर्ट सर्विस नाम की वेबसाइट से रुद्रपुर में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जिसका एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने भंडाफोड़ किया है. मौके से टीम ने दो युवती और दो युवक को गिरफ्तार किया है.

exposed online sex racket in rudrapur
ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Nov 16, 2021, 9:22 PM IST

रुद्रपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने जनपद में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस नाम वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे थे. टीम ने दो युवक और दो युवती को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक ऑल्टो कार, स्कूटी और एक बाइक बरामद की है.

ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले गिरोह का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने भंडाफोड़ किया है. टीम के मुताबिक उधमसिंह नगर और नैनीताल के अलग-अलग कस्बों में एस्कॉर्ट सर्विस नाम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसके लिए वेबसाइट पर बकाया कॉल गर्ल के नंबर दिए गए थे. जिस पर संपर्क करने वाले लोगों से गूगल पे, फोन पे पेटीएम सहित ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए पेमेंट लेकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी.

मामल में टीम ने रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में पड़ताल किया. जिसमें तीन नंबर एक्टिव पाए गए. टीम ने मुखबिर की सूचना पर जयनगर थाना दिनेशपुर क्षेत्र में एक घर के पास छापेमारी की तो मौके पर अनैतिक कार्य चल रहा था. टीम ने मौके से दलीप और बलराम सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया. जबकि गिरोह का सरगना सूरज विश्वास निवासी लक्खीपुर थाना दिनेशपुर मौके से भाग गया.

ये भी पढ़ें:विकासनगर: देह व्यापार में संलिप्त दो लोग गिरफ्तार, तीन महिलाओं को पुलिस ने छुड़ाया

अभियुक्तों द्वारा मौके पर एक युवती से भी अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था. युवती का मेडिकल परीक्षण कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पूछताछ में अभियुक्त बलराम मंडल ने बताया गया कि पकड़े गये वाहनों की मदद से अनैतिक कार्यों को करने के लिए लड़कियों को ग्राहकों के पास छोड़ा जाता था. देह व्यापार से कमाये पैसे में 50-50 प्रतिशत का बंटावारा होता था.

पकड़े गए अभियुक्त एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट चलाते हैं. जिनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से कनेक्ट है. वहीं, दूसरे अभियुक्त दिलीप शिकारी को तनख्वाह पर रखा गया था. मौके से फरार सूरज विश्वास गिरोह का मुख्य सरगना है. आरोपियों के खिलाफ थाना दिनेशपुर में संबंधित धाराओं में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details