सितारगंज: प्रशासन ने दो दिन पहले शहर में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में हर कोई अतिक्रमण की जद में आए अपने मकान, दुकान को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा है. शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही मौके पर जेसीबी मंगवाई तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. हालांकि, प्रदर्शन के सामने इनकी एक नहीं चली.
जिसके बाद प्रशासन और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर कई घंटों तक बातचीत हुई. जिसमें व्यापारियों और प्रशासन के बीच 30 फीट की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाने पर सहमति बनी. हालांकि, कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध भी करना चाहा मगर, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.