रुद्रपुर: एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थाना पुलिस ने उधमसिंह नहर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में नशे के कैप्सूल के साथ एक किशोर को हिरासत में लिया है. किशोर फल और सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे की धंधा कर रहा था. वहीं किशोर के पिता और ताऊ फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि फल-सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध नशे का धंधा किया जा रहा है. सूचना पर आधार पर एएनटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ दुकान में छापा मारा तो वहां से नशे के कैप्सूल बरामद हुए.
पढ़ें-इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को पंजाब से किया अरेस्ट