गदरपुर: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच गरीब और असहाय लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार, निजी संस्था, समाजसेवी और आम लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं गदरपुर में आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गरीब, मजदूर परिवारों को राशन बांटा साथ ही उनको नकद राशि भी दी.
गरीबों की मदद को आगे आया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, बांटी राशन सामग्री
गदरपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे योजना एक मुट्ठी अनाज के तहत दूसरे चरण में लगभग 50 गरीब परिवारों को राशन एवं आर्थिक सहायता दी गई.
जरुरतमंदो को बांटा राशन
ये भी पढ़े:उत्तराखंड: गोर्खाली समाज का छलका दर्द, कहा- क्या हमें नहीं है जीने का हक?
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि आज परिषद की एक मुट्ठी अनाज योजना का दूसरा चरण था. प्रथम चरण में हमने लगभग 50 परिवारों को निशुल्क राशन और आर्थिक सहयोग किया था. आज दूसरे चरण में लगभग 12 गांव के 50 गरीब परिवारों को राशन एवं आर्थिक सहायता दी है. अगर भविष्य में भी आवश्यकता हो तो हम सहयोग करने के लिए फिर से खड़े होंगे.