काशीपुर: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (Antarashtriya Hindu Parishad) के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं. उन्होंने जोशीमठ में भू धंसाव का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण की चिंता न करते हुए विकास को बताया. उन्होंने कहा कि विकास भी होना चाहिए और पर्यावरण भी बचाना चाहिए.
हिंदू सुरक्षा पर बोले तोगड़िया: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बीते शाम काशीपुर पहुंचे. नैनीताल जाते समय कुछ समय के लिए वो काशीपुर में रुके, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया ने दिल्ली में श्रद्धा, राजौरी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या, उदयपुर में कन्हैया की हत्या का का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. देश में सब हिंदू मिलकर सबको बचाएं. आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ता नहीं, चुनाव लड़वाना चाहते हैं.
पढ़ें-जोशीमठ भू-धंसाव का मामला पहुंचा SC, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दाखिल की पीआईएल