उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोगड़िया ने देश में हिंदुओं को असुरक्षित बताया, जोशीमठ आपदा पर ये कहा - Antarashtriya Hindu Parishad

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (Antarashtriya Hindu Parishad) के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने जोशीमठ में भू धंसाव को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार को उदाहरण देकर अपना सुझाव भी दिया. इस मौके पर वो हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 10:03 AM IST

तोगड़िया ने देश में हिंदुओं को असुरक्षित बताया

काशीपुर: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (Antarashtriya Hindu Parishad) के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं. उन्होंने जोशीमठ में भू धंसाव का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण की चिंता न करते हुए विकास को बताया. उन्होंने कहा कि विकास भी होना चाहिए और पर्यावरण भी बचाना चाहिए.

हिंदू सुरक्षा पर बोले तोगड़िया: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बीते शाम काशीपुर पहुंचे. नैनीताल जाते समय कुछ समय के लिए वो काशीपुर में रुके, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया ने दिल्ली में श्रद्धा, राजौरी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या, उदयपुर में कन्हैया की हत्या का का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. देश में सब हिंदू मिलकर सबको बचाएं. आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ता नहीं, चुनाव लड़वाना चाहते हैं.
पढ़ें-जोशीमठ भू-धंसाव का मामला पहुंचा SC, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दाखिल की पीआईएल

पर्यावरण को बचाते हुए विकास की सलाह: जोशीमठ में भू धंसाव (joshimath landslide) का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण की चिंता न करते हुए विकास को बताया. उन्होंने कहा कि विकास भी होना चाहिए और पर्यावरण भी बचाना चाहिए. पर्यावरण के बिना विकास करेंगे तो विनाश होगा. वहां हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर के लिए जो ब्लास्ट लिए जा रहे हैं, उसने पहाड़ को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जितने घरों को क्षति हुई है, उनको वैकल्पिक स्थान और घर बनाकर दें. अफगानिस्तान में 5000 करोड़ से अहमद शाह अब्दाली की संसद का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से जोशीमठ में रहने वाले लोगों को अपना घर क्यों नहीं दे सकते हैं.
पढ़ें-लैंडस्लाइड जोन घोषित हुआ जोशीमठ, 60 से ज्यादा परिवारों को किया गया रेस्क्यू

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सक्रिय राजनीति के उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदुओं को जगाने का काम करती है और हिंदुओं को सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू और सम्मान युक्त हिंदू यज्ञ करने के लिए हम भी काम करते हैं और सरकार पर भी दबाव बनाते हैं. अगर ज्यादा हुआ तो हिंदू राजनीति पर भी अपना प्रभाव डालेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details