काशीपुर: विश्वभर के साथ-साथ देशभर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रोजाना नई तकनीकें सामने आ रही है. कहीं कोई मास्क, सैनिटाइजर बना रहा है तो कोई फेस शिल्ड बनाकर देश सेवा कर रहा है. इसी बीच काशीपुर के रहने वाले अनूप सिंह ने एसिड राइट सेंटेंस किट तैयार की है, जिससे आप लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और नोट तक सैनिटाइज कर सकते हैं.
काशीपुर के अनूप सिंह ने बनाई ड्राई सैनिटाइज किट, लैपटॉप, मोबाइल और नोट को कर सकते हैं सैनिटाइज
कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाले और आइनेक्स केमिकल इंजीनियर के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने ड्राई सैनिटाइज किट बनाई है. अनूप के मुताबिक यह मशीन पूरी तरह से कीटाणु मारने में सक्षम है.
ड्राई सैनिटाइज किट .
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर:उत्तराखंड में कुल संक्रमित मरीज 46, देश में अब तक 590 की मौत
इस मशीन में एक बार में 45 किलो तक सामान सैनिटाइज किया जा सकता है. साथ ही 3 से 4 लाख रुपये तक एक बार में सैनिटाइज किए जा सकते हैं. अनूप ने मशीन की प्रमाणिकता के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में अप्लाई किया है. इस मशीन की कीमत करीब 7250 रुपये बताई जा रही है.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:45 PM IST