सितारगंज: राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने शिरकरत की. इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने गीत प्रस्तुत करते हुए अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बाल श्रम के खिलाफ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सभी से बाल श्रम पर रोक लगाने की अपील की. कार्यक्रम में मशहूर टीवी हास्य कलाकार सलीम जैदी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा अनेकों प्रस्तुती दी गई, जिसमें देश में लगातार गिरते लिंगानुपात पर अफसोस जताते हुए, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर गहरा प्रहार किया गया. साथ ही इंसान के जीवन में मां के साथ-साथ पिता के महत्त्व जैसे विषय पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई. जिसे लोगों द्वारा सराहा गया.