उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: नुक्कड़ नाटक से बाल श्रम के खिलाफ किया जागरुक - सितारगंज न्यूज

राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बाल श्रम के खिलाफ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक किया.

Program
महोत्सव

By

Published : Feb 23, 2020, 11:48 PM IST

सितारगंज: राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने शिरकरत की. इस दौरान छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने गीत प्रस्तुत करते हुए अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बाल श्रम के खिलाफ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सभी से बाल श्रम पर रोक लगाने की अपील की. कार्यक्रम में मशहूर टीवी हास्य कलाकार सलीम जैदी भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा अनेकों प्रस्तुती दी गई, जिसमें देश में लगातार गिरते लिंगानुपात पर अफसोस जताते हुए, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर गहरा प्रहार किया गया. साथ ही इंसान के जीवन में मां के साथ-साथ पिता के महत्त्व जैसे विषय पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई. जिसे लोगों द्वारा सराहा गया.

महाविद्यालय में द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन.

कार्यक्रम में मशहूर टीवी हास्य कलाकार सलीम जैदी ने उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी की सराहना करते हुए माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने को कहा. इस दौरान छात्रों से 100 से एक तक उल्टी गिनती गिनवाई. वहीं, बीच-बीच में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.

ये भी पढ़ें:प्रमोशन में आरक्षण बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे एससी-एसटी कर्मचारी, की आवाज बुलंद

इस दौरान सलीम जैदी ने फिल्मी दुनिया के मशहूर नायक ऋतिक रोशन और खलनायक प्रेम चोपड़ा की आवाजों में डायलॉग्स बोलकर वाहवाही लूटी. वहीं, प्रसिद्ध कुमाउंनी गायक विन्सी गुंज्याल ने अपनी टीम के साथ कुमाउंनी गीतों पर प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details