उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपा जोशी 1 लाख से अधिक लोगों को लगा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन, चौतरफा हो रही तारीफ - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

जिला अस्पताल में ANM के पद पर तैनात दीपा जोशी अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है. उनके उस कार्य की चौतरफा तारीफ हो रही है.

ANM Deepa Joshi
कार्य की सराहना

By

Published : Jun 26, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 2:28 PM IST

रुद्रपुर: जिला अस्पताल में तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी इन दिनों लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं और जागरूकता का ये काम वो ड्यूटी खत्म होने के बाद करती हैं. महिला स्वास्थ्य कर्मी दीपा जोशी अब तक एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन भी लगा चुकी हैं. जिसके चलते सीएम तीरथ सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं.

बता दें कि देश में कई ऐसे परिवार हैं जो कोरोनाकाल में लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं दीपा जोशी हैं जो जिला अस्पताल में एएनएम के पद पर तैनात हैं. दीपा जोशी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रही हैं. दीपा जोशी अब तक 1 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर चुकी हैं.

ANM दीपा जोशी के कार्य की सराहना.

ये भी पढ़ें: एसएसबी जवान की झील में डूबने से मौत, छुट्टी मनाने आया था घर

बता दें कि दीपा जोशी के कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए 12 मई 2016 को राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें वैक्सीनेशन कार्य के बाद समय मिलता है, वो उन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आगे आने की अपील करती हैं. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए बीते दिनों रुद्रपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने खुद उनकी सराहना कर चुके हैं. जबकि सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम नेता उनके जज्बे को सलाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: जंगलों में फेंकी जा रही है दवाइयां, वन्यजीवों और पर्यावरण को खतरा

दीपा जोशी का कहना है कि किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. यही वजह है कि उनके द्वारा अपने कार्य को मेहनत और लगन के साथ किया जाता है. जिससे उनके कार्य की सराहना हो रही है.

उनका कहना है कि इस दौरान उन्हें अपने बच्चों से भी दूर रहना पड़ता है. वो अस्पताल से घर जाकर एक कमरे में रहकर बच्चों से दूर रहती हैं और फिर सुबह अस्पताल के लिए निकल जाती हैं. यही कारण है कि आज उनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details