उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में पशु तस्करों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - Deepshikha Aggarwal CO Bajpur

बाजपुर में मवेशियों के चोरी होने की घटना सामने आई है, जहां सुल्तानपुर पट्टी के जगन्नाथ गांव में देर रात घर में बंधे एक मवेशी को पशु तस्करों के चोरी कर ली और मौके पर एक व्यक्ति द्वारा शोर मचाने पर चोरों ने फायरिंग कर दी.

animal-smugglers-fired in bajpur
bajpur news

By

Published : Jan 17, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:00 PM IST

बाजपुर:बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर पट्टी के जगन्नाथपुर गांव में देर रात एक घर में बंधे दो मवेशियों की चोरों ने चोरी कर लिया. वहीं स्थानीय ग्रामीण नूर हसन के शोर मचाने पर बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. वहीं, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते चोर एक मवेशी को लेकर फरार हो गए.

बाजपुर में पशु तस्करों ने की फायरिंग.

बाजपुर में पशु तस्करों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां पशु तस्कर लगातार पशुओं को घरों से चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी नूर हसन ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था कि देर रात कुछ लोगों ने उसके घर में बंधे दो मवेशियों को चोरी कर लिया.

जब घर में हो रही हलचल को देखने के लिए बाहर आए तो पास की एक दुकान के पास 5 लोग पिकअप वाहन में मवेशियों को भर रहे थे. नूर हसन ने बताया कि जब उसके द्वारा शोर मचाया गया, तो चोरों ने उस पर दो फायर झोंक दिए. ग्रामीणों को आता देख चोर एक मवेशी को लेकर फरार हो गए, जबकि ग्रामीणों ने एक मवेशी को बचाने में सफल रहे.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: दो अलग-अलग मामलों में अवैध असलहों के साथ दो गिरफ्तार

वहीं पीड़ित ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा केलाखेड़ा के ग्राम टांडा आजम में भी चोरों ने लाडो देवी के घर से एक मवेशी को चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने ग्रामीणों के साथ केलाखेड़ा थाने में पहुंचकर मवेशी के चोरी होने की शिकायत पुलिस से की और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव में कई बार चोरों ने मवेशियों को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले पर बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि मवेशियों के चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details