बाजपुर:बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर पट्टी के जगन्नाथपुर गांव में देर रात एक घर में बंधे दो मवेशियों की चोरों ने चोरी कर लिया. वहीं स्थानीय ग्रामीण नूर हसन के शोर मचाने पर बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. वहीं, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते चोर एक मवेशी को लेकर फरार हो गए.
बाजपुर में पशु तस्करों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां पशु तस्कर लगातार पशुओं को घरों से चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी नूर हसन ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था कि देर रात कुछ लोगों ने उसके घर में बंधे दो मवेशियों को चोरी कर लिया.
जब घर में हो रही हलचल को देखने के लिए बाहर आए तो पास की एक दुकान के पास 5 लोग पिकअप वाहन में मवेशियों को भर रहे थे. नूर हसन ने बताया कि जब उसके द्वारा शोर मचाया गया, तो चोरों ने उस पर दो फायर झोंक दिए. ग्रामीणों को आता देख चोर एक मवेशी को लेकर फरार हो गए, जबकि ग्रामीणों ने एक मवेशी को बचाने में सफल रहे.