गदरपुर:मजरा झुन्नी गांव में पशुपालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं को प्रदर्शनी में लाकर उनकी योग्यता और स्वास्थ्य के आधार पर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए. साथ ही पशुपालकों को अपने पशुओं का सही तरीके से पालन पोषण करने के लिए जागरुक करते हुए टिप्स भी दिए. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई.
प्रदर्शनी में बकैनिया गांव के अरविंद त्रिपाठी की गिर नस्ल की गाय को चैम्पियन घोषित किया गया. रामचंद्र की दुधारू शंकर गाय. गोविंद की दुधारु भैंस एवं बलजीत सिंह की बछिया को प्रथम घोषित किया गया. इसके साथ ही अतिरिक्त सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किये गये. इसके साथ ही सभी प्रतिभागी पशुपालकों को सात्वांना पुरस्कार भी प्रदान किये गये.