उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: पशु प्रदर्शनी में गिर नस्ल की गाय बनी चैंपियन

गदरपुर में किसानों की आय दोगुनी और पशुपालकों को जागरुक करने के लिए पशुप्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान बकैनियां के अरविंद की गाय को चैंपियन घोषित किया गया.

Gadarpur Hindi News
Gadarpur Hindi News

By

Published : Mar 17, 2020, 3:22 PM IST

गदरपुर:मजरा झुन्नी गांव में पशुपालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं को प्रदर्शनी में लाकर उनकी योग्यता और स्वास्थ्य के आधार पर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए. साथ ही पशुपालकों को अपने पशुओं का सही तरीके से पालन पोषण करने के लिए जागरुक करते हुए टिप्स भी दिए. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई.

पशु प्रदर्शनी में गिर नस्ल की गाय चैम्पियन घोषित.

प्रदर्शनी में बकैनिया गांव के अरविंद त्रिपाठी की गिर नस्ल की गाय को चैम्पियन घोषित किया गया. रामचंद्र की दुधारू शंकर गाय. गोविंद की दुधारु भैंस एवं बलजीत सिंह की बछिया को प्रथम घोषित किया गया. इसके साथ ही अतिरिक्त सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किये गये. इसके साथ ही सभी प्रतिभागी पशुपालकों को सात्वांना पुरस्कार भी प्रदान किये गये.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए MP में राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व उधम सिंह नगर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल सिंह धामी ने बताया कि पशुपालन के जरिए किसानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी इसी को ध्यान में रखते हुए लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से पशुपालकों और किसानों में जागरुकता फैलाना है. इस दौरान पशुपालकों को पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी टिप्स दिए गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details