गदरपुर: केपीएस संस्था के एक पर्यावरण मित्र द्वारा मृत पशु को गदरपुर के झगड़पुरी गांव के पास नेशनल हाईवे-74 के किनारे कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. मामले का पता चलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शराफत अली मंसूरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर सफाई कर्मियों द्वारा तत्काल मृत पशु को कूड़े के ढेर से हटा लिया गया.
बता दें कि नगर पालिका गदरपुर के अधीन कार्य कर रही केपीएस संस्था के पर्यावरण मित्रों द्वारा एक पशु सहित अन्य पशुओं को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शराफत अली मंसूरी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले की जानकारी तत्काल प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन के आदेश पर मृत पशु को वहां से हटवा दिया गया.