उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण का कार्य, ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप - खटीमा हिंदी समाचार

दमगड़ा गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया है. वहीं, ठेकेदार का कहना है कि सड़क निर्माण का काम मानकों के अनुरूप ही हो रहा है.

khatima
ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण का काम

By

Published : Oct 11, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:46 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में ग्राम सभा नगला तराई के दमगड़ा गांव में एक ठेकेदार ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया. ये सड़क करीब 5 किलोमीटर तक पक्की होनी थी. वहीं, ठेकेदार का कहना है कि सड़क का निर्माण मानकों के अनुरूप ही हो रहा है.

दमगड़ा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता की अनदेखी कर मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. जब तक विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से इस संदर्भ में बात नहीं होगी, तब तक सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, ग्राम पंचायत नगरा तराई के उप प्रधान दान सिंह धामी का कहना है कि ग्रामीणों में सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर भारी असंतोष है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से इस संबंध में बातचीत करने बाद ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने दिया जाएगा.

ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण का काम

ये भी पढ़ें: जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

वहीं, सड़क निर्माण का कार्य देख रहे ठेकेदार देवेंद्र चंद का कहना है कि सड़क के किनारे बनी पटरी पर पड़ी मिट्टी बारिश के कारण सड़क पर आ गई थी, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. इसे पूरी तरह साफ करने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को संतुष्टि मिल सके.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details