काशीपुर:बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा में नाले का निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोक दिया. साथ वहीं, सड़क पर धरना देते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने नाले का निर्माण न होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया.
बता दे कि ग्राम नरखेड़ा में घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाला नहीं होने से सड़कों पर जमा रहता है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अधिकारी और नेताओं ने ध्यान नहीं दिया. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क का कार्य रोक दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे.