उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाला निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, विस चुनाव बहिष्कार का ऐलान - Bajpur villagers Angry due to non-construction of drain

नाला निर्माण नहीं होने से ग्राम नरखेड़ा के आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोक दिया. सड़क पर धरना देते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान किया.

boycott assembly
नाला निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Sep 25, 2021, 4:30 PM IST

काशीपुर:बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा में नाले का निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोक दिया. साथ वहीं, सड़क पर धरना देते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने नाले का निर्माण न होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया.

बता दे कि ग्राम नरखेड़ा में घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाला नहीं होने से सड़कों पर जमा रहता है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अधिकारी और नेताओं ने ध्यान नहीं दिया. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क का कार्य रोक दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें:कर्मकार कल्याण बोर्ड घोटाले की होगी जांच, राजभवन ने श्रम सचिव को दिये निर्देश

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नाला निर्माण नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर पानी जमा होने से डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. सड़क पर पानी की वजह से कई बार छोटे बच्चे गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं.

वहीं, मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details