खटीमा: राज्य सरकार द्वारा 15वें राज्य वित्त में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए दी जाने वाली धनराशि में कटौती की है. इस धनराशि को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिए जाने का बजट पास किया है. इससे ग्राम प्रधानों ने नाराजगी है. जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को तहसील परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 15वें वित्त में ग्राम पंचायत मद में कटौती की गई है. जिससे नाराज खटीमा के ग्राम प्रधान संगठन ने भारी आक्रोश के साथ खटीमा तहसील में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत मद में कटौती न किए जाने की मांग की है.