उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: 15वें राज्य वित्त में कटौती से नाराज ग्राम प्रधान, किया प्रदर्शन

राज्य सरकार द्वारा 15वें राज्य वित्त में ग्राम्य विकास के लिए मिलने वाली धनराशि में कटौती की गई है. जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया.

By

Published : Feb 11, 2020, 6:09 PM IST

etv bharat
ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन


खटीमा: राज्य सरकार द्वारा 15वें राज्य वित्त में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए दी जाने वाली धनराशि में कटौती की है. इस धनराशि को जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिए जाने का बजट पास किया है. इससे ग्राम प्रधानों ने नाराजगी है. जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को तहसील परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 15वें वित्त में ग्राम पंचायत मद में कटौती की गई है. जिससे नाराज खटीमा के ग्राम प्रधान संगठन ने भारी आक्रोश के साथ खटीमा तहसील में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत मद में कटौती न किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़े:पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने की युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्राम प्रधान संगठन ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते ग्राम पंचायत के 15 वें वित्त में कटौती के फैसले को वापस न लिया गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details