उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

Anganwadi workers protest
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्श

By

Published : Oct 27, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:45 PM IST

रुद्रपुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सैंकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक वह इसी तरह धरना प्रदर्शन करती रहेंगी. उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारी घोषित करने और वेतन 18,000 करने की मांग की.

आगनबाड़ी केंद्र की संचालिकाओं ने कहा कि लंबे समय से वह सरकार से संचालिका का वेतन 18 हजार और सहायिका का 9 हजार करने की मांग कर रही है. इसके अलावा राजकीय कर्मचारी घोषित करने. सुपरवाइजर पद पर आगनबाड़ी केंद्र से ही नियुक्ति देने. आगनबाड़ी कर्मचारियों को जनश्री बीमा का लाभ देने और ऑनलाइन वर्क के लिए लैपटॉप देने की भी मांग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत ने खुद को किया CM का चेहरा घोषित, बाबा केदार से मुख्यमंत्री बनने का मांगा आशीर्वाद

उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष हेमंती देवी ने कहा कि कर्मचारी पिछले कई माह से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन आश्वसनों के अलावा अब तक सरकार ने एक भी मांग पूरी नहीं की है. आज कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो, उन्हें फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 27, 2021, 6:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details