उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्करों का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, CM के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने बाजपुर में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Bajpur Anganwadi Worker
Bajpur Anganwadi Worker

By

Published : Mar 10, 2021, 3:35 PM IST

बाजपुर:उधम सिंह नगर के बाजपुर में उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष वृंदा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

आंगनबाड़ी वर्करों का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

आंगनबाड़ी वर्करों की 10 मांगें

  1. आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिका को जुलाई महीने से अभी तक मानदेय नहीं मिला है, जो कि शीघ्र ही मिलना चाहिए.
  2. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को माध्यमिक विद्यालय की मान्यता प्रदान करने की मांग.
  3. आंगनबाड़ी में पदोन्नति आयु की वरीयता को समाप्त करने की मांग.
  4. आंगनबाड़ियों को समय पर यूनिफार्म दी जाने की मांग.
  5. आंगनबाड़ी वर्करों ने दुर्घटना होने पर फ्री चिकित्सा सेवा दिए जाने की मांग.
  6. मृत्यु होने पर ₹10 लाख का सरकार को मुआवजा दिए जाने की मांग.
  7. चिकित्सालय में आंगनबाड़ियों के लिए विश्राम करने के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था की जाने की मांग.
  8. आंगनबाड़ियों को न्यूनतम सैलरी ₹24 हजार के साथ ही पेंशन दिए जाने की मांग.
  9. आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों व सहायिका सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग.
  10. सरकार से मिलने वाली सरकारी कर्मचारियों की सारी सुविधाएं आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाने की मांग.

पढ़ें- 10 महीने का कार्यकाल और पहाड़ जैसी चुनौतियां, आसान नहीं है तीरथ की राह

इस दौरान जिला महामंत्री हेमन्ती दुबरिया ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार उनकी 10 सूत्रीय मांगों को जल्द नहीं मानती हैं, तो उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश में आक्रोश रैली करने को बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details