सितारगंज: कृषि मंडी में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण मेले का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. महिलाओं ने इस दौरान स्टॉल लगाकर और कव्वाली गाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरुक किया. साथ ही बच्चों व महिलाओं का मुफ्त चेकअप भी किया गया.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया पोषण मेले का आयोजन, कव्वाली गाकर लोगों को किया जागरुक - latest news
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिले में चौथी बार पोषण मेले का आयोजन किया है. जिसमें आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें कि, शुक्रवार को कृषि मंडी में पोषण मेले का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं ने कई प्रकार के स्टॉल लगाए जिनके माध्यम से कुपोषण से बचने के उपाय दर्शाए गए. साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों को कुपोषण से बचने की जानकारी के साथ ही ताजे फलों और ताजी सब्जियों के उपयोग के बारे में बताया गया.
सुपरवाइजर अनिन्दिया मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिले में चौथी बार पोषण मेले का आयोजन किया है. इससे पहले रुद्रपुर, बाजपुर और गदरपुर में पोषण मेले का आयोजन किया जा चुका है. उनका कहना है कि मेले की मदद से लोगों को कुपोषण को लेकर जानकारी दी जा रही है.