उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कुपोषण के खिलाफ निकाली रैली, लोगों को किया जागरुक - national nutrition month rudrapur

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों द्वारा कुपोषण के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली गई. रैली में कुपोषण के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया.

कुपोषण के खिलाफ जागरूकता रैली .

By

Published : Sep 23, 2019, 5:17 PM IST

रुद्रपुर: भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के तहत सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों द्वारा कुपोषण के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली गई.

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: कोर्ट ने तस्कर को सुनाई 10 साल की सजा, लगाया एक लाख का अर्थदंड

रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरु की गई, जो बाजार से होते हुए कस्बों तक पहुंची. रैली में जिले की तमाम कार्यकत्रियों द्वारा हिस्सा लिया गया. रैली में कुपोषण के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही बच्चों को किस तरह कुपोषित होने से बचाया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गयी. रैली में निर्भया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की झलक भी देखने को मिली.

कुपोषण के खिलाफ जागरूकता रैली .

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े गए देने होगा जुर्माना

वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए तरह-तरह की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी कुपोषित बच्चे पाए जा रहे हैं, इसी के चलते आज रैली के माध्यम से लोगों को कुपोषण से लड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो और उधम सिंह नगर जिला कुपोषण मुक्त हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details