उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रूद्रपुर: युवक की निर्मम हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - Rudrapur murder news

रूद्रपुर से हल्द्वानी जाने वाली सड़क किनारे संजय वन के पास झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Feb 5, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 3:46 PM IST

रुद्रपुर: रुद्रपुर से हल्द्वानी जाने वाली सड़क किनारे संजय वन के पास झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक के गले और सर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. वहीं, मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

युवक की निर्मम हत्या

बुधवार को पन्तनगर थाना संजय वन के पास हल्द्वानी रोड़ पर झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक के गले और सर में धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिनके द्वारा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े:उत्तरकाशी: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, खाई में JCB गिरने से 2 की मौत

वहीं, पन्तनगर थाना एसओ अशोक कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि संजय वन के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक के गले और सर में घाव के निशान पाए गए है. ऐसे में प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 5, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details