उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: लेनदेन की बहस में युवक ने अधेड़ को मारी गोली - shot dead in Kashipur

कचनाल गांव में मामूली से हिसाब-किताब को लेकर एक विनोद नाम के एक शख्स ने परमजीत सिंह पर फायर झोंक दी. जिससे परमजीत सिंह घायल होकर गिर गया. परमजीत को घायल अवस्था में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

youth-shot-dead-an-old-men-in-kashipur
लेनदेन की बहस में युवक ने अधेड़ को मारी गोली

By

Published : Jun 29, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:57 PM IST

काशीपुर:लेनदेन को लेकर हुई बहस में एक युवक ने खेत में बनी झोपड़ी में बैठे अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को उसके परिजनों ने आनन-फानन में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चंद्र मोहन अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए.


दरअसल, काशीपुर के कचनाल गांव के गाजी मानपुर रोड निवासी परमजीत सिंह (45) अपनी पत्नी गुरमेज सिंह, अपने मामा के साथ अपने घर के पास खेत में बनी झोपड़ी में बैठकर बातें कर रहे थे. इसी दौरान बेंतवाला का रहने वाला विनोद उनके पास आकर हिसाब-किताब की बात करने लगा. हिसाब-किताब के दौरान हुई बहस में विनोद ने थैले से तमंचा निकाल कर परमजीत सिंह पर झोंक दिया. गोली लगते ही परमजीत सिंह घायल होकर गिर गया.

लेनदेन की बहस में युवक ने अधेड़ को मारी गोली

पढ़ें-भारत-नेपाल विवाद से सीमावर्ती किसानों पर गहराया संकट

जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में परमजीत को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां घटना की जानकारी लेने सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह भी पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायल के बयान भी दर्ज कर लिये हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details