रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले में कुछ लोगों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी. इन लोगों ने एक विधवा का अश्लील पोस्टर छपवा कर वितरित कर दिया. जैसे ही ये पोस्टर महिला के घर वालों और ग्रामीणों को मिले, उनके होश उड़ गए. तत्काल इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने के लिए इस तरह हरकत की है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया उसके पति का चार महीने पहले ही मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद जीवन बीमा की पॉलिसी के लिए महिला ने बाजपुर निवासी संजू से संपर्क किया, लेकिन संजू मदद के बदले उससे गलत काम करने के लिए कहने लगा. पीड़िता ने जब संजू को मान किया तो, उसने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की, लेकिन संजू कामयाब नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर किया वार, ढाई साल की बच्ची के सामने मां ने तोड़ा दम