उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, भारतीय नागरिकता पाने के लिये बनाया था बड़ा प्लॉन

काशीपुर पुलिस ने बीती देर रात पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला को जसपुर बस अड्डे से हिरासत में लिया है. ये महिला किसी भारतीय नागरिक से शादी कर भारत की नागरिकता पाने की फिराक में थी.

american-citizen-woman-arrested-from-jaspur-bus-stand
जसपुर बस अड्डे से पकड़ी गई पाकिस्तानी मूल की अमरीकी नागरिक

By

Published : Aug 5, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:05 PM IST

काशीपुर: बीती देर रात काशीपुर पुलिस ने जसपुर बस अड्डे से एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला को हिरासत में लिया है. विदेशी मूल की इस महिला ने पूछताछ में जो खुलासे किये हैं, उससे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. महिला ने बताया कि साल 2019 में वह भारत और नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा पर भारत में घुसते पकड़ी गई थी. महिला किसी भारतीय नागरिक से शादी कर भारत की नागरिकता पाने की फिराक में थी.

पुलिस के मुताबिक, जसपुर बस अड्डे पर महिला का किसी युवक के साथ विवाद हो गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम फरीदा बेगम बताया. उसने बताया कि वह अमेरिकी नागरिक है. फरीदा बेगम मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है.

जसपुर बस अड्डे से पकड़ी गई पाकिस्तानी मूल की अमरीकी नागरिक

पढ़ें-कोरोना की दहशत: देहरादून जेल से 65 कैदियों को पैरोल पर किया गया रिहा

ये महिला इससे पहले फर्जी वीजा के मामले में अल्मोड़ा जेल जा चुकी है. दरअसल, इससे पहले फरीदा साल 2019 में चंपावत में पकड़ी जा चुकी है तब भी फरीदा बेगम का भारत में रहने का वीजा फर्जी पाया गया था, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था. अभी फिलहाल महिला जमानत पर है. जेल में रहने के दौरान इस महिला का महुआखेड़ा गंज के रहने वाले एक बदमाश से संपर्क हुआ था, जिससे मिलने ये काशीपुर आई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव

इस महिला पर चंपावत पुलिस ने 3/14 पासपोर्ट एवं फॉरनर्स एक्ट में जेल भेज चुकी है. अब ये महिला जिस लड़के के साथ थी, उससे भी पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details