उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक ने सादे कागज पर छपवाया शादी निमंत्रण, गुलाब संग दिया न्योता, गूगल भी कर चुका है सम्मानित - Aman Agarwal of Khatima

खटीमा के रहने वाले युवा शिक्षक अमन अग्रवाल शादी के कॉर्ड से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. अमन की क्रिएटिविटी के लिए गूगल भी उन्हें सम्मानित कर चुका है.

aman-agarwal
अनूठी पहल

By

Published : Jan 27, 2020, 8:12 AM IST

खटीमा: युवा शिक्षक अमन अग्रवाल मारवाड़ी ने पर्यावरण संदेश देने के लिए अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. अमन आगामी चार फरवरी को विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में अपने विवाह निमंत्रण में वो एक बारहमासी गुलाब का पौधा दे रहे हैं, जिससे समाज पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक हो सके. देखिए इस युवा की अनूठी पहल पर एक रिपोर्ट.

अनूठी पहल
आज के दौर में शादी जैसे अवसरों पर महंगे से महंगे निमंत्रण पत्र छपवाये जाते हैं जो इनदिनों समाज में एक स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा जाता है. मगर खटीमा का एक युवा शिक्षक इस तथाकथित परंपरा को तोड़ते हुए एक अनोखा संदेश दे रहा है. खटीमा के रहने वाले अमन अग्रवाल ने इस फिजूलखर्जी की जगह समाज को एक सुंदर संदेश देने की कोशिश की है.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमन ने अपने घर पर ही प्रिंटर से एक सादे पेज पर निमंत्रण पत्र छापा है, साथ ही वे इस निमंत्रण पत्र के साथ एक गुलाब का पौधा भी दे रहे हैं. अमन ने विवाह के मौके पर समाज को पर्यावरण का संदेश देने के लिए लगभग ढाई सौ गुलाब के पौधे मंगवाए हैं. जिन्हें वह निमंत्रण पत्र के साथ पैक करवाकर शादी के कार्ड के साथ बांट रहे हैं.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमन की इस पहल का शहरभर के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है. 27 वर्षीय अमन अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं. दो साल पहले वे 'मैं छुं उत्तराखंडी' नाम से फेसबुक फ्रेम बनाकर लाखों लोगों तक पहुंच चुके हैं. इसके लिए गूगल भी अमन को सम्मानित कर चुका है. वहीं अब अपने शादी के मौके पर इस तरह के सामाजिक संदेश से एक बार फिर अमन फिर चर्चाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details