काशीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम सभागार में स्थानीय विधायक, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापार मंडल के बीच बैठक हुई. इस दौरान स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने कोरोना के खिलाफ सख्त निर्णय लेने पर सहमति बनी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने बीती शाम अल्ली खान, काली बस्ती, चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. हालांकि न्यू आवास विकास तथा पुराना आवास विकास के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी चल रही है.
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कोरोना महामारी में अधिकारियों की भूमिका की सराहना की. बैठक में मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने सख्त लहजे में कहा कि नगर में अनलॉक के दौरान मास्क न पहनने, सोशल-डिस्टेंसिग का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिसमें कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. जिसके बाद अल्ली खान, काली बस्ती, चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. हालांकि न्यू आवास विकास तथा पुराना आवास विकास के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी चल रही है.