काशीपुर: अनलॉक-1 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से धार्मिक स्थल नियमों और शर्तो के साथ खुल रहे हैं. सरकार के फैसले का धर्मगुरुओं ने स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-पाठ करने की अपील की है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था. लेकिन अनलॉक-1 के जरिए अब जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. जिसके तहत 8 जून से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मास्क की अनिवार्यता के साथ धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है. ऐसे में सभी धर्मगुरुओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने को कहा है.