उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भी ट्रेड यूनियन के बंद का असर, बारिश के बीच कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - kashipur news

10 ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ भारत बंद बुलाया है. देशभर में ट्रेड यूनियनों का विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं उत्तराखंड के कई शहरों में भी बैंक कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

dehradun
बैंक हड़ताल

By

Published : Jan 8, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 4:11 PM IST

देहरादून/काशीपुर:देशभर में 10 ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति को लेकर आज हड़ताल पर हैं. जिसका असर देश के साथ-साथ उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के बैंक कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बैंक में कार्य बंद रखा. जिसका असर बैंकिंग सेवाओं पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़े: ईरानी मीडिया का दावा : मिसाइल हमले में मार गिराए 80 अमेरिकी सैनिक, मंत्री बोले- बदला पूरा

ईटीवी भारत के संवाददाताओं ने भी उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में भारत बंद का जायजा लिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर.

देहरादून

भारत बंद को लेकर एसलेहाल चौक पर बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया. गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से जारी बारिश के बावजूद बैंक कर्मी छाता लेकर विरोध करने सड़क पर उतरे. बैंक कर्मियों ने कहा कि वे यहां बैंक मर्जर और निजी बैंकों को लाइसेंस देने के खिलाफ लामबंद हुए हैं.

काशीपुर

अपनी विभिन्न मांगों और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर आज भारत बंद के मद्देनजर काशीपुर में बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा. बाजपुर रोड स्थित विजया बैंक पर एकत्र होकर सभी बैंक कर्मी AIBEA बैनर तले प्रदर्शन किया

Last Updated : Jan 8, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details