रुद्रपुर: जिले के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 107वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन मंगलवार से हो चुका है. जिसका शुभारंभ अल्मोड़ा के प्रगतिशील किसान हीरा सिंह ने किया. मेले में किसानों के लिए कृषि से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि छह मार्च को मेले का समापन होगा जो कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया जाएगा.
रुद्रपुर के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार से चार दिवसीय 107वें अखिल भारतीय किसान मेले का आगाज हो चुका है. चार दिनों तक चलने वाले किसान मेले में देश के कई राज्यों से व पड़ोसी देश नेपाल के किसान शिरकत करेंगे. इन चार दिनों में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मेले में विभिन्न प्रकार के बीज, अत्याधुनिक यंत्रों और नई वैज्ञानिक विधियों से किसानों को रू-ब-रू कराया जाएगा. साथ ही खेती के नए गुर सिखाए जाएंगे. वहीं, विद्यालय के गांधी हॉल में किसान गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें किसान अपनी खेती से संबंधित समस्याओं को कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रख कर उसका हल जान सकेंगे.