उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय किसान मेले में पहुंचे 25 हजार किसान, 2 करोड़ रुपये के बीजों की हुई बिक्री - अखिल भारतीय किसान मेला रुद्रपुर

पिछले चार दिनों से चल रहा भारतीय किसान मेला आज खत्म हो गया है. हजारों किसानों ने इस मेले में हिस्सा लेकर कृषि के विकास को लेकर जानकारियां हासिल की. वहीं इस दौरान कई किसानों को सम्मानित भी किया गया.

भारतीय किसान मेले में पहुंचे 25 हजार किसान.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:29 PM IST

रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय मेंचार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का आज समापन हो गया है. समापन के आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह गांधी हॉल में आयोजित किया गया. चार दिनों तक चले मेले में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया.

भारतीय किसान मेले में पहुंचे 25 हजार किसान.

मेले में 2 करोड़ रुपये के बीजों की भी बिक्री की गई. मेले में सरकारी संस्थानों के 395 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें लगभग 25 हजार पंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया. मेले के समापन के दौरान किसान नरेंद्र मेहरा ने कहा कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय देश को हरित क्रांति देने वाला विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने उच्च गुणवत्ता युक्त बीजों का विकास कर विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई है.

पढे़ं-स्टिंग मामला: हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से लगा झटका, CBI को मिली FIR दर्ज करने की छूट

नरेंद्र मेहरा ने बताया कि किसान एवं विज्ञान का यह मेला कृषि के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जमीन को अब जैविक खेती के माध्यम से सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में जल्द ही कृषक क्रांति आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details