रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय मेंचार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले का आज समापन हो गया है. समापन के आखिरी दिन पुरस्कार वितरण समारोह गांधी हॉल में आयोजित किया गया. चार दिनों तक चले मेले में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया.
मेले में 2 करोड़ रुपये के बीजों की भी बिक्री की गई. मेले में सरकारी संस्थानों के 395 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें लगभग 25 हजार पंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया. मेले के समापन के दौरान किसान नरेंद्र मेहरा ने कहा कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय देश को हरित क्रांति देने वाला विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने उच्च गुणवत्ता युक्त बीजों का विकास कर विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई है.