उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानक सागर बैराज के सभी गेट खोले गए, निचले इलाकों को किया गया अलर्ट - बीस हजार क्यूसेक पानी नानकमत्ता बैराज से छोड़ा जा रहा

उधमसिंह नगर में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी के चलते नानक सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं. फिलहाल बीस हजार क्यूसेक पानी नानकमत्ता बैराज से छोड़ा जा रहा है.

नानक सागर डैम के सभी गेट खोले गए
नानक सागर डैम के सभी गेट खोले गए

By

Published : Oct 19, 2021, 6:26 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों हुई भारी बारिश ने पहाड़ी राज्य में आपदा के दृश्य पैदा कर दिए हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद 44 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी के चलते नानक सागर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

प्रदेश की सड़कें पानी और मलबे से भर गई हैं. पुल टूट गए हैं और नदियां उफान पर हैं. स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही साथ ही कई जगहों पर पर्यटक भी फंसे हुए हैं. सितारगंज उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने नानकमत्ता बैराज में खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर बहने की सूचना पर बैराज का दौरा किया.

नानक सागर बैराज के सभी गेट खोले गए.

ये भी पढ़ें:नैनीताल जिले में प्राकृतिक आपदा से 30 की मौत, 915 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण नानकमत्ता बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नानकमत्ता जलाशय की मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही प्रशासन द्वारा नानक सागर बैराज के किनारे बसे लोगों को चेतावनी देकर इलाका खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

नानक सागर बैराज यूपी के नियंत्रण में है. नानक सागर बैराज के एसडीओ ने मीडिया को बताया कि जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण बीस हजार क्यूसेक पानी नानकमत्ता डैम से छोड़ा जा रहा है. लगातार मॉनिटरिंग कर नानक सागर जलाशय से आवश्यकतानुसार पानी पास किया जाता रहेगा, ताकि नानकमत्ता जलाशय का जलस्तर सामान्य रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details