उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, नेपाल से आने वाले यात्रियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण - खटीमा न्यूज

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा सभी जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.

health checkup
कोरोना वायरस

By

Published : Jan 29, 2020, 10:29 PM IST

खटीमा: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. जिसके चलते उत्तराखंड के सीमांत जनपद चंपावत से लगे भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त चेक पोस्ट बनाकर नेपाल से आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

वर्तमान समय में चीन में कोरोना वायरस से कई मौतें हो चुकी हैं. वहीं, हजारों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी फैलने लगा है. चीन सहित दूसरे देशों से भारत आ रहे कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका और सूचना के बाद से केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को कोरोना वायरस से संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.

ये भी पढ़ें:राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, सुरक्षा व्यवस्था पर डटे दिखे 'जवान'

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते उत्तराखंड के सीमांत जनपद चंपावत के बनबसा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट पर एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम ने एक संयुक्त चेक पोस्ट बनाया है. जिस पर नेपाल से आ रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details