उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला, बाल-बाल बची जान - women opened front against liquor smugglers

जगतपुरी गांव में तीन जगहों पर धड़ल्ले से शराब और स्मैक की बिक्री हो रही है. जिसके खिलाफ गांव की ही कुछ महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा था. वहीं, बीती रात शराब तस्करों ने इन महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

alcohol-smugglers-attacked-women-with-sharp-weapons-in-sitarganj
शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला

By

Published : Jan 4, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 9:05 PM IST

गदरपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में कच्ची शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. शराब तस्कर खुलेआम कच्ची शराब बेचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण महिलाओं ने ही यहां खुद शराब बिक्री पर रोक लगाने का बीड़ा उठाया है. बीती रात शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पहरा दे रही दो महिलाओं पर शराब तस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों महिलाएं किसी तरह वहां से जान बचाकर थाने पहुंचीं. महिलाओं ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला

वहीं, महिलाओं पर हुए हमले से स्थानीय लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. ऐसे में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर जगतपुरी गांव की महिलाएं दिनेशपुर थाने पहुंची और जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने इस मामले में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कलतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगी.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने की कैंपा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, दिए संशोधन के लिए सुझाव

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि जगतपुरी गांव में तीन जगहों पर धड़ल्ले से शराब और स्मैक की बिक्री हो रही है. एक बार तो खुद उन्होंने शराब तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, मगर फिर उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि अब शराब तस्कर उनके उनपर हमला करने से भी नहीं चूक रहे. वहीं, इस मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने कहा कई बार पुलिस से शिकायत के बावजूद भी इलाके में शराब तस्करी को लेकर नतीजा सिफर ही रहा, जिसके कारण गांव की महिलाओं को खुद ही तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा.

पढ़ें-बदरी-केदार के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका, मंदिर समिति को मुकेश अंबानी करेंगे दान

इस दौरान रमेश कोश्यारी ने कहा कि दिनेशपुर क्षेत्र के जगनपुरी गांव के कुछ लोगों कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे. रात को शराब तस्कर कच्ची शराब लेकर जा रहे थे तभी गांव कि महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उन्होंने इन महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें महिलाएं बाल-बाल बच गई. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details