खटीमा: एकलव्य आवासीय विद्यालय को जल्द संचालित करने हेतु जनजाति निदेशक सुरेश जोशी ने आज खटीमा का दौरा किया. इस मौके पर जनजाति निदेशक ने जहां खटीमा क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी के साथ जनजाति समुदाय के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें बताया गया कि जल्द ही जनजाति निदेशालय के द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए 22 पदों के सृजित किये जाएंगे.
मीडिया से मुखातिब होते हुए जनजाति निदेशक सुरेश जोशी ने बताया कि खटीमा में इस सत्र से एकलव्य आवासीय विद्यालय की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. जिसके लिए शासन द्वारा 22 पदों की स्वीकृति कर दी गई है. वर्तमान में जहां एकलव्य आवासीय विद्यालय कक्षा 6 तक 60 बच्चों के प्रवेश देने के साथ ही आश्रम पद्धति में छात्रावास संचालित किया जाएगा.