उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 से 20 अक्टूबर तक अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन, गणेश जोशी करेंगे शुभारंभ

अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन Agricultural University Pantnagar द्वारा 17 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा. मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री गणेश जोशी करेंगे. वहीं, मेले के दूसरे दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मेले में करेंगे शिरकत.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 12:59 PM IST

रुद्रपुर: कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर (Agricultural University Pantnagar) में अखिल भारतीय किसान मेले की तैयारियां (Preparations for Akhil Bharatiye Kisan Mela) चल रही है. 17 अक्टूबर से होने वाले इस किसान मेले का शुभारंभ (Kisan Mela begins) कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) करेंगे. मेले के दूसरे दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मेले में शिरकत करेंगे. मेले में किसानों को उन्नत बीज, पेड़-पौधे, अत्याधुनिक कृषि यंत्र सहित वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में जानकारी वैज्ञानिकों की टीम द्वारा दी जाएगी. 20 अक्टूबर को मेले का समापन किया जाएगा.

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय हर साल अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन (Akhil Bharatiye Kisan Mela) किया जाता है. इस बार विश्वविद्यालय द्वारा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस बार 20 हजार से अधिक किसान मेले में शिरकत कर सकते हैं. जिसमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी किसानों के आने की उम्मीद है.

अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ

किसान मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा मेले के दूसरे दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) भी मेले में शिरकत करेंगे. चार दिनों तक चलने वाले मेले में किसानों को उन्नत बीज, वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर और अत्याधुनिक कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी. कृषि मेले की तैयारी के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तैयारियों में जुट गया है. कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने कहा इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. मेले में 150 बड़े स्टाल और 250 से अधिक छोटे स्टाल लगाए जाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details