उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से छिनी गई AK-47 यूपी से बरामद, आरोपी अभी भी फरार

नानकमत्ता पुलिस के सिपाही से छीनी गई एके-47 को यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत से बरामद कर ली है. लेकिन इस मामले में आरोपी जसवंत सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

uttarakhand police ak-47
सिपाही से छिनी AK-47

By

Published : Apr 26, 2021, 6:55 AM IST

पीलीभीत:उत्तराखंड की नानकमत्ता पुलिस के सिपाही से छीनी गई एके-47 को यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माधोटांडा थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं. हालांकि, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाद बाहर है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाने की पुलिस साल 2018 में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा की तलाश में पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंझारा गांव में दबिश देने गई थी. इस दौरान आरोपी जस्सा और उसके साथियों ने पहले पुलिस के साथ अभद्रता की और इसके बाद सिपाही की एके-47 छीन कर फरार हो गए थे. पुलिस की एके-47 छीने जाने की सूचना मिलते ही नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट भी फोर्स लेकर शुक्रवार देर रात पीलीभीत पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःस्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बिना उत्तराखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किया QR कोड

मुख्य आरोपी जसवंत सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

पुलिस टीम से राइफल छीन कर भागने वाले आरोपियों की तलाश में यूपी और नानकमत्ता पुलिस ने कंबोजनगर समेत माधोटांडा के जंगल में काॉबिंग की. जिसके बाद रविवार को एसओजी टीम ने पीलीभीत जंगलों में एके-47 बरामद कर ली, लेकिन आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथी पुलिस के हाथ नहीं लगे. बरामद की गई एके-47 माधोटांडा थाने में जमा कराई गई है. थाना माधोटांडा में आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 353, 307, 394 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अपराधी जसवंत पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details