उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आप' में शामिल हुए शक्तिफार्म नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल - अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

शक्तिफार्म नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल (ajay Jaiswal) ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ग्रहण की. सोमवार को काशीपुर पहुंचने पर आप नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

ajay Jaiswal
ajay Jaiswal

By

Published : Jun 28, 2021, 4:30 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने गढ़ को मजबूत करने में लगी हैं. उधमसिंह नगर जिले की शक्तिफार्म नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल (ajay Jaiswal) ने भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ग्रहण की. सोमवार को काशीपुर पहुंचने पर आप के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात सोमवार को काशीपुर पहुंचे अजय जायसवाल शक्ति प्रदर्शन भी किया. उनके स्वागत के लिए आप ने काशीपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली भी मौजूद थे.

पढ़ें-उत्तराखंड: नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन, जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधने में लगा कांग्रेस हाईकमान

पूर्व चेयरमैन जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन निर्दलीय नेता के तौर पर तय किया है. उन्हें बीजेपी और कांग्रेस समेत कोई भी राजनीतिक दल प्रभावित नहीं कर पाया है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल से वो काफी प्रभावित हुए हैं. इसीलिए वे खुद को आम आदमी पार्टी में शामिल करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप 70 की 70 सीटों पर जीत दर्ज कराकर दिल्ली की तरह इतिहास रचेगी.

वहीं उत्तराखंड में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आप सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. इस समय आम आदमी पार्टी का विशेष फोकस उत्तराखंड में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर है. ताकि आप मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details