उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट का दावा- जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार भी लागू करेगी NRC

नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनआरसी के पक्ष में बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है कि उत्तराखंड में भी ऐसे तत्व मौजूद पाए जाएंगे तो एनआरसी को आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा.

अजय भट्ट

By

Published : Sep 3, 2019, 4:47 PM IST

खटीमाःअसम में एनआरसी लागू होने के बाद से ही कई खामियों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनआरसी का समर्थन किया है. उन्होंने प्रदेश में आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी लागू करने की बात कही है.

देशभर में इन दिनों असम राज्य में लागू की गई एनआरसी चर्चाओं में है. जिसे लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. असम में बीजेपी नेताओं ने एनआरसी के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, बीजेपी के नेता भी अब एनआरसी अन्य राज्यों में लागू करने के बयान से बचते नजर आ रहे हैं.

एनआरसी पर बयान देते सांसद अजय भट्ट.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में नकली दूध और पनीर बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़

इसी कड़ी में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनआरसी के पक्ष में बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है उत्तराखंड में भी ऐसे तत्व मौजूद पाए जाएंगे तो एनआरसी आवश्यकता पड़ने पर लागू की जाएगी. इसमें कोई दोहराय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details