उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्रकार से अभद्रता मामला: बीजेपी MLA चैंपियन पर हो सकती है कार्रवाई, जांच के आदेश

झबरेड़ा से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है. ताजा मामला एक निजी चैनल के पत्रकार से अभद्रता और धमकी देने का है. चैंपियन के कारण खुद को घिरता देख अब पार्टी ने एक्शन लेने का मन बनाया है. मामले में जांच के बाद दोषी पाये जाने पर चैंपियन पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही गई है.

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा पत्रकार से अभद्रता मामले में बीजेपी संगठन सख्त.

By

Published : Jun 14, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 7:33 PM IST

रुद्रपुरः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा पत्रकार से अभद्रता मामले में बीजेपी चौतरफा घिर गई है. ऐसे में बीजेपी मामले पर अब जांच का सहारा ले रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में खेद जताया है. साथ ही मामले में जांच करने के बाद विधायक चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

चैंपियन विवाद पर बोलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट.

गौर हो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर झबरेड़ा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक एक पत्रकार के साथ अभद्रता के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद सूबे में बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है. मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि ऐसा उनके साथ क्या हुआ जोकि इस तरह की नौबत आ गई है. बीजेपी संगठन ने मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक पर पहले से चली आ रही जांच में इसे भी जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःपत्रकार को धमकाने के मामले में विधायक चैंपियन से BJP नाराज, संयम बरतने की नसीहत

बीजेपी प्रदेश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विधायक चैंपियन से जांच में सहयोग करने की अपेक्षा की जा रही है. साथ ही कहा कि अगर चैंपियन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details