उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने सदन में उठाई बंगाली समुदाय की समस्या, लोगों ने दिया धन्यवाद - ajay bhatt in loksabha

उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट का बंगाली समुदाय के लोगों की मूलभूत समस्याओं को संसद में उठाने पर दिनेशपुर के लोगों में खुशी की लहर है.

तकबंगाली समुदाय के लोगों में खुशी की लहर.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:29 AM IST

उधम सिंह नगर: नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने उनकी लोकसभा क्षेत्र में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की पैरवी की है. भट्ट ने बुधवार को लोकसभा में लोक महत्व के महत्वपूर्ण विषयों के अंतर्गत इस मामले को सदन में उठाया. लोकसभा में बंगाली समुदाय के लोगों की समस्या को उठाने को लेकर दिनेशपुर के लोगों ने अजय भट्ट का धन्यवाद किया है.

बंगाली समुदाय के लोगों में खुशी की लहर.

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा था कि ऊधम सिंह नगर की करीब 70 फीसद आबादी बंगाली समुदाय की है. बंगाली समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा इस बारे में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज चुकी है. साथ ही कहा कि न सिर्फ ऊधम सिंह नगर बल्कि देश के जिन भी क्षेत्रों में 70 फीसद से अधिक बंगाली समुदाय के लोग हैं, उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाना चाहिए.

पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिया 15 दिन का वक्त

वहीं, बंगाली समुदाय के लोगों की मूलभूत समस्याओं का मुद्दा संसद में उठाने पर दिनेशपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने सांसद अजय भट्ट को धन्यावाद किया. साथ ही सैकड़ों बंगाली समुदाय के लोगों के साथ मिलकर खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details