उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में अजय भट्ट ने त्रिलोक चीमा के पक्ष की जनसभा, बागियों को लेकर कही ये बात - त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में जनसभा

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में चुनाव अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है. बागियों को मनाने असफल होने पर उन्होंने कहा कि ये मौसम इधर से उधर जाने का है.

Ajay Bhatt started election campaign
काशीपुर में अजय भट्ट

By

Published : Feb 1, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:14 PM IST

काशीपुरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अम्ब्रेला कैंपेन के तहत चुनाव अभियान का शुभारंभ कर दिया है. इसी के तहत काशीपुर में भी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में जनसभा कर वोट करने की अपील की.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों की जमकर सराहना की. कोरोना वैक्सीन पर आलोचना को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों भी लिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का अब रुख अब बदलने लगा है. सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान में चीनी सैनिकों को दिए गए जवाब से पूरे विश्व में भारत का डंका बजा है.

अजय भट्ट ने त्रिलोक चीमा के पक्ष की जनसभा.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी ने गणेश गोदियाल की डिग्री और आय पर उठाए सवाल, हरीश रावत को बताया राज्य विरोधी

काशीपुर में बगावत पर दिया ये जवाबःबगावत के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कहीं कोई बगावत नहीं है. उन्होंने खुद ही काशीपुर मेयर की बगावत की पुष्टि उस वक्त कर दी, जब उन्होंने कहा कि मेयर साहिबा स्वास्थ्य का चेकअप के लिए दिल्ली गईं हैं. दो दिन पूर्व भी वो यहां आए थे और उन्होंने उम्मीद जताई कि वो जल्द आकर काम पर लगेंगी. कहीं से कहीं तक बगावत नहीं है. काशीपुर विधानसभा सीट एक बार फिर बीजेपी भारी बहुमत से जीतने जा रही है.

बागियों को मनाने क्यों हुए असफलःअजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर में विकास निरंतर हो रहा है. जिले में बागियों को मनाने के बावजूद भी असफल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई आता है, कोई जाता है. ये मौसम इधर से उधर जाने का है. अभी काफी दिन है, उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि काशीपुर में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःराजकुमार ठुकराल की नाराजगी दूर नहीं कर पाए अजय भट्ट, कई लोगों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र के नाम पर और युवा मुख्यमंत्री धामी के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगेंगे. पिछले 27 सालों से मालिकाना हक नहीं मिलने से खफा लोगों की ओर से चुनाव बहिष्कार करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मालिकाना हक का मामला चल रहा है. मामले में कमोबेशी को देखा और परखा जा रहा है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो परिणाम अच्छा आएगा.

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details