उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उद्यमिता विकास कार्यक्रम में बोले अजय भट्ट, हिमाचल गुजरात में बनेगी बीजेपी सरकार - BJP government

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने दो राज्यों में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि एक बार फिर भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 2:48 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में उत्तराखंड काउंसिल बायो टेक्नोलॉजी (Uttarakhand Council Bio Technology) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी में उद्यमिता विकास (Entrepreneurship Development in Biotechnology) कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा, उत्तराखंड बायोटेक हल्दी के निदेशक संजय कुमार शर्मा सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करके वापस लौटे अजय भट्ट ने दोनों राज्यों में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाले दल कहीं भी चुनाव में दिखाई नहीं दे रहे हैं. इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर विश्वविद्यालय के रतन सिंह सभागार में उत्तराखंड काउंसिल बायो टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जैव प्रौद्योगिकी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

हिमाचल गुजरात में बनेगी बीजेपी सरकारः अजय भट्ट
ये भी पढ़ेंः मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को आगे रखकर देश हर क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ रहा है. जहां पहले स्टार्टअप न के बराबर होते थे. अब हर महीने लगभग 90 स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत ने लेह के ओम लिगला क्षेत्र तक सड़क बना दी है जो गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details