उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ भारत, हथियारों की सप्लाई करने वाले देशों में शुमारः अजय भट्ट

भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर हथियारों की सप्लाई करने वाले देशों की लिस्ट में शुमार हो गया है. यह बात केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कही. साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बावजूद भारत ने रक्षा बजट में 18.75 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की है.

Ajay bhatt
अजय भट्ट

By

Published : Aug 18, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 7:57 PM IST

रुद्रपुरःकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रारुद्रपुर पहुंची. यहां उनका कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जबकि, किसानों ने उनके रैली का विरोध भी किया. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की ओर से रक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. जिसका नतीजा है कि भारत हथियारों की सप्लाई करने वाले देशों की लिस्ट में शुमार हो गया है.

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर होकर विदेशों को हथियार सप्लाई करने वाला देश बन चुका है. पर्यटन की दिशा में वे जल्द ही कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है. आज भारत का नाम दुनिया में लोग गर्व से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें जो जिमेदारी सौंपी है, उसके पीछे सबसे बड़ा योगदान संसदीय क्षेत्र के लोगों का है.

रुद्रपुर में अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा.

ये भी पढ़ेंःगणेश जोशी के मेंढक वाले बयान पर बवाल, हरदा बोले- क्या प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े हैं?

यात्रा से पूर्व किसानों का विरोध प्रदर्शनः केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा से पहले किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान काशीपुर रोड पर एकत्रित होकर हाथों में काले झंडे लेकर खड़े हो गए. किसानों की गिरफ्तारी को लेकर किसान और पुलिस प्रशासन की जमकर नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया.

विपक्ष किसानों को कर रहा गुमराहः किसानों के विरोध पर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. जल्द ही वो किसानों के बीच भी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए पीएम मोदी की ओर से काफी काम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति पर करेंगे 11 बैठक, देखें कार्यक्रम

अफगानिस्तान-तालिबान पर बयानः अजय भट्ट ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है. इससे पहले सदन में उनकी ओर से बंगाली समाज के लोगों के प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान लिखे जाने को लेकर प्रश्न उठाया गया था. जिस पर उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटा दिया है. इसके लिए वो राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

भारत पहुंचे 26 राफेलः वहीं, काशीपुर में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद भारत ने रक्षा बजट में 18.75 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की है. केंद्र ने राफेल विमान सौदे को पूरा किया है. अभी तक 26 राफेल भारत आ चुके हैं, जल्द ही 10 और आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार इस सौदे को लंबे समय से लटका रही थी. आज केंद्र की नीतियों के फलस्वरूप भारत रक्षा क्षेत्र में जल, थल और नभ तीनों में आत्मनिर्भर हो गया है. बीते 8 अगस्त को भारत ने स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएसी विक्रांत का सफल ट्रायल किया. इस दौरान चार दिन तक यह विमान वाहक पोत समुद्र में रहा.

ये भी पढ़ेंःगणेश गोदियाल की दो टूक, सत्ता में आए तो हर उस कानून को समाप्त करेंगे जो जनता नहीं चाहती

300 यूनिट बिजली फ्री वादे से AAP का नहीं होगा फायदाः आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए कहा कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं. 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करके आप पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. इसके अलावा बाजपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आगामी 15 जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा. उससे पहले सर्विस रोड 15 अक्टूबर तक तैयार कर दी जाएगी.

बता दें कि अजय भट्ट नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद भी हैं. केंद्र में उन्हें रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी 22 राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर चुकी है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट भी इस यात्रा को लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इससे पहले वे हरिद्वार, ऋषिकेश में भी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः'जहाज डूबता है तो सफल तैराक सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं, ऐसा ही भाजपा के साथ होगा'

जन आशीर्वाद यात्रा से दिखावे की राजनीति कर रही BJP:कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैतफलग इनदिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वो रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीतेगी. बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जो कि सिर्फ दिखावे की राजनीति है. प्रदेश में जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन न तो केंद्र सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार है. न ही राज्य सरकार के कानों में जूं रेंग रही है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details